चिट्टे की चपेट में आने से युवा जिंदगी से धो रहे हाथ : अनिल
बोले, युवा इच्छा शक्ति को मजबूत करके नशे का चलन बढ़ने से रोकेंसंवाद न्यूज एजेंसी बडूही (ऊना)। डिप्टी एसपी अंब अनिल पटियाल ने कहा कि नशे की गिफ्त में आकर युवा चिट्टे के आदी हो रहे हैं। 21 से 30 साल की आयु वर्ग के युवा इसकी चपेट में आने से अपना कॅरिअर भी बर्बाद कर रहे हैं और जिंदगी से भी हाथ धो रहे हैं। यह शब्द डिप्टी एसपी अनिल पटियाल ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरुडू में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में कहे। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है, वह समाज में चार से पांच और युवाओं को चपेट में ले रहा है। यह इतना महंगा नशा है कि इससे घर तक तबाह होकर रह गए हैं। युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए घरों से सामान तक चोरी करके बेच रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें और देखा-देखी में जो नशे का चलन बढ़ रहा है, इस चेन को तोड़ने के लिए सभी एकजुट होकर आगे आएं। शिक्षण संस्थानों के दायरे में ऐसा किसी भी प्रकार का उत्पाद बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी ऊर्जा अच्छी जगह लगाने और सुबह मॉर्निंग वॉक और खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय अपना बचाव पहले करें। 20 साल से कम आयु वाले बच्चे सड़क हादसों का सीधी तौर पर शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया और फेसबुक सहित अन्य माध्यम पर रील बनाने का चलन बढ़ रहा है, जो बहुत ही घातक है। इससे रिश्तों में दरारें आ रही हैं और जितने भी अकाउंट खुले हैं, उन सब की जानकारी पुलिस के पास है। कार्यक्रम में बच्चों को कॅरिअर टिप्स भी दिए गए और विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया से दूरी बनाने का आह्वान किया। स्कूल प्रिंसिपल असलम मोहम्मद ने अमर उजाला फाउंडेशन के पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की सोच में बदलाव आता है और समाज में जागरूकता बढ़ती है।बाक्सकार्यक्रम में यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। बिना हेल्मेट और सीट बेल्ट के वाहन ड्राइव न करने की जानकारी मिली। -छात्र अनिकेत चौधरी बाक्ससड़क हादसों में घायलों की मदद करने की प्रेरणा मिली ताकि समय रहते घायलों का उपचार हो सके और उनकी जिंदगी बच सके। -छात्रा एकता बाक्सकार्यक्रम में कॅरिअर बनाने के टिप्स दिए है। पुलिस समेत अन्य विभागों की भर्तियों के बारे में जानकारी मिली। -छात्र सुमन कुमार लड़कियों के साथ रास्तों में छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने पर पुलिस की मदद के बारे में जानकारी मिली और ऐसी परिस्थिति में घबराना नहीं बल्कि अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए आवाज उठाकर सजा दिलाने की प्रेरणा मिली। -छात्रा हरमन कार्यक्रम में किस उम्र में वाहनों को ड्राइव करना चाहिए और लाइसेंस बनाने के बारे में जानकारी मिली। -छात्र रोहित बाक्सयुवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में अगर ऐसी गतिविधियों में कोई संलिप्त है तो उसकी जानकारी पुलिस को देने की जानकारी मिली। -छात्रा मीनाक्षी लड़कियों को आत्म रक्षा के टिप्स दिए गए और आज के दौर में लड़कियों को हर परिस्थिति का डटकर सामने करने की प्रेरणा मिली। -छात्रा तनवी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:14 IST
चिट्टे की चपेट में आने से युवा जिंदगी से धो रहे हाथ : अनिल #YouthsAreLosingTheirLivesDueToTheInfluenceOfChitta:Anil #SubahSamachar
