Murder In Rohtak: दादी की सत्रहवीं पर पोते की पांच गोली मारकर हत्या, जान बचाने के लिए खेत में दो एकड़ तक दौड़ा

हरियाणा के रोहतक के सांघी गांव में सोमवार दोपहर बाद दादी की सत्रहवीं के दिन रंजिश के चलते हमलावरों ने 20 वर्षीय पोते मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों से जान बचाने के लिए मनीष खेत में दो एकड़ तक दौड़ा, लेकिन बाइक व स्कूटी सवार पांच युवकों ने उसका पीछा कर गोली मार दी। एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि युवकों की पहचान हो गई है। उनको काबू करने के लिए छापे की कार्रवाई कर रहे हैं। सांघी गांव निवासी रामनिवास ने बताया कि उसके भाई जोगेंद्र की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके दो बच्चे हैं। बेटी शादीशुदा है, वहीं बेटा मनीष घर पर रहकर खेतीबाड़ी व पशुपालन का काम करता था। सोमवार को मनीष की दादी की सत्रहवीं थी। घर पर रिश्तेदार आए हुए थे। दोपहर सामूहिक भोजन के बाद कुछ रिश्तेदार अपने घरों की तरफ रवाना हो गए और कई घर पर ही मौजूद थे। मनीष भोज के दौरान लगाए गए टेंट का सामान वापस करने के लिए तीन युवकों के साथ जसिया रोड स्थित मोनू टेंट हाउस पर गया था। जब वह टेंट हाउस पर सामान उतार रहा था, तभी बाइक व एक स्कूटी पर सवार होकर चार-पांच युवक आए। आते ही युवकों ने मनीष पर गोली चलानी शुरू कर दी। मनीष जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागने लगा, लेकिन युवकों ने उसे पीछे से गोली मार दी। गोली लगने से दो एकड़ दूर वह गिर गया। हमलावरों ने उसके सिर, कमर, पैर व छाती में गोली मार दी। गले पर भी गोली या चाकू मारने का निशान है। मनीष के साथ आए युवकों ने फोन करके वारदात की सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और मनीष को पीजीआई लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने किया पीछा, लेकिन बाइक व स्कूटी छोड़कर भागे हमलावर मृतक के चाचा रामनिवास ने बताया कि वारदात की सूचना पाकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घेरा डालकर हमलावर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मौके पर ही स्कूटी व बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते भागने लगे। काफी दूर तक ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। नहीं पता किस रंजिश में मारा भतीजे को मनीष अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता की मौत हो चुकी है और बहन शादीशुदा है। घर पर केवल अब मां पूनम है। अभी मनीष अविवाहित था। चाचा रामनिवास ने बताया कि उसे नहीं पता किस रंजिश में उसके भतीजे की हत्या की गई है। हमलावरों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। सीआईए व सदर थाना पुलिस की टीम गठित की गई हैं। वारदात किस रंजिश में अंजाम दी गई, यह तो आरोपियों के पकड़ में आने के बाद ही पता लग सकेगा।-उदय सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, रोहतक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Murder In Rohtak: दादी की सत्रहवीं पर पोते की पांच गोली मारकर हत्या, जान बचाने के लिए खेत में दो एकड़ तक दौड़ा #Crime #Rohtak #Haryana #HaryanaNews #RohtakNews #CrimeNews #MurderInRohtak #MurderInSanghi #SubahSamachar