Sant Kabir Nagar News: 20 मीटर का तिरंगा लेकर दौड़े युवा
20 मीटर का तिरंगा लेकर दौड़े युवासंवाद न्यूज एजेंसीधनघटा(संतकबीरनगर)। गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया।आदर्श सैन्य एकेडमी हैंसर बाजार से हाथ में 20 मीटर लंबा तिरंगा लेकर 500 से अधिक युवा सिरसी, लोहरैया, डिहवा बाजार, संठी, कुरी बाजार, धमचिया, तिघरा, अशरफपुर, जगदीशपुर होते हुए करीब चार घंटे में 40 किलो मीटर दौड़ लगाकर जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो भारत माता के जयघोष के साथ लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेडमी के प्रबंधक पूर्व सैनिक राकेश कुमार यादव ने कहा कि युवाओं ने 40 किलोमीटर का दौड़ लगाकर आज के दिन को यादगार बना दिया। इस मौके पर पर केडी यादव, जनार्दन आदि लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
Sant Kabir Nagar News: 20 मीटर का तिरंगा लेकर दौड़े युवा #YouthRanWith20MeterTricolor #SubahSamachar