CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण, हर साल 10 हजार विद्यार्थी होंगे तैयार
छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार अब हर साल 10 हजार युवाओं को आधुनिक तकनीक और औद्योगिक प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि छात्र स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों की पढ़ाई कर सकें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH कॉलेज का दौरा कर वहाँ की शिक्षण प्रणाली और आधुनिक प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। NAMTECH देश का प्रमुख संस्थान है, जहाँ मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी को नए और नवाचारी तरीके से सिखाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात विकास और नवाचार की प्रेरक भूमि है, जिसने पूरे देश को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थानों की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जहाँ युवाओं को नई तकनीक और उद्योगों से सीधे जुड़ने का अवसर मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इन कॉलेजों में डिजिटल प्रशिक्षण, हाई-टेक मशीनें और व्यावहारिक प्रयोगशालाएँ शुरू की जाएंगी। इसके ज़रिए विद्यार्थी न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करेंगे बल्कि वास्तविक औद्योगिक अनुभव भी हासिल कर सकेंगे। NAMTECH कॉलेज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में उन्होंने एक ऐसा शिक्षा मॉडल अपनाया है, जिसमें कॉलेजों को आपस में जोड़कर तकनीकी शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाया गया है। इसी मॉडल को अब छत्तीसगढ़ में लागू करने की योजना है। इसके तहत कुछ कॉलेजों को नेटवर्क के रूप में जोड़ा जाएगा, जहाँ एक कॉलेज किसी नई तकनीक में दक्ष होगा और वही प्रशिक्षण अन्य कॉलेजों तक पहुँचाएगा। इस मॉडल के लागू होने से हर साल लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं को नई तकनीक और औद्योगिक प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे देश के बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए सक्षम बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब ऐसे युवाओं को तैयार कर रहा है, जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 15:41 IST
CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण, हर साल 10 हजार विद्यार्थी होंगे तैयार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
