Delhi News: युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव
-कीर्ति नगर इलाके की घटना, रंजिशन बताई जा रही है हत्या की वजह, जांच में जुटी पुलिस अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। कीर्ति नगर इलाके में सोमवार सुबह युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त अंगद (32) के रूप में हुई है। उसका शव बसई दारापुर इलाके में रेलवे लाइन की झाड़ियों में मिला। शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया युवक के गर्दन पर गहरा जख्म था। घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई। मूल रूप से यूपी के संत कबीर नगर निवासी परिवार वालों ने बताया कि अंगद बसई दारापुर इलाके में परिवार के साथ रहता था। छठ के दौरान परिवार वालों के साथ वह गांव गया था और कुछ दिन पहले ही वह अकेले वापस आया था। वह मायापुरी में लकड़ी पॉलिश करने का काम करता था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात से वह अंगद के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:18 IST
Delhi News: युवक की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव #YouthMurderedBySlittingThroat #BodyFoundInBushes #SubahSamachar
