Meerut News: स्टार्टअप आइडिया देकर सीसीएसयू के सहयोग से आगे बढ़ें युवा

यदि आप अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो सीसीएसयू ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के सपनों को उड़ान भरने में मदद करेगा। इसके लिए आपको अपना पंजीकरण कराना होगा। विवि द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर एक गूगल फार्म भरना होगा। अगर स्टार्टअप विशेषज्ञों को पसंद आया तो इसके लिए ईनाम भी दिया जाएगा। सीसीएसयू के स्टार्टअप एंड इंक्यूबेशन सेंटर ने चैंम्पियंस फॉर टूमारो नाम से इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है। जिसके तहत सबसे अच्छे स्टार्टअप को प्रथम पुरस्कार के रूप मे दस हजार रुपये प्रति चैलेंज तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले छह एप्रीसिएशन पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व छात्र भाग ले सकते हैं। आइडिया देने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। तीन चीजों पर मांगे है स्टार्टअप सीसीएसयू के स्टार्टअप एंड इंक्यूबेशन सेंटर ने तीन चीजों पर युवाओं व शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। इसमें पहला चैलेंज ईको स्पोर्टस सिस्टम, दूसरा डॉयरेक्ट बीटूसी सर्विस तथा तीसरा ग्लोबलाइजेशन रेवड़-गजक है। कार्यक्रम के संयोजक और स्टार्टअप सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्णा का कहना है इनोवेशन चैलेंज का उद्देश्य युवाओं के सपनों को पूरा करना है। इस चैलेंज के माध्यम से नए-नए युवाओं के स्टार्टअप आएंगे, जिसको पूरा करने में विश्वविद्यालय द्वारा मदद की जाएगी। पूरी जानकारी सीसीएसयू की वेबसाइट के स्टार्टअप एंड इंक्यूबेशन सेंटर के वेब पेज से ली जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: स्टार्टअप आइडिया देकर सीसीएसयू के सहयोग से आगे बढ़ें युवा #CityStates #Meerut #Ccsu #StartupIndia #StartUp #SubahSamachar