Uttarkashi News: युवाओं ने निम का इतिहास और खोज-बचाव में भूमिका जानी
आदान-प्रदान कार्यक्रम में पांच प्रदेश के युवा ले रहे हैं भाग उत्तरकाशी। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में पांच प्रदेश के युवाओं ने साहसिक खेल प्रशिक्षण के लिए विश्व में पहचान रखने वाले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का भ्रमण किया। इस मौके पर निम के अधिकारियों ने उन्हें इसके इतिहास और खोज बचाव में अहम भूमिका की जानकारी दी। युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन सभी प्रतिभागियों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने निम म्यूजियम का अवलोकन किया। साथ ही निम प्रशिक्षकों ने उन्हें वॉल और रॉक क्लाइबिंग की बारीकियों से भी अवगत करवाया। उसके बाद युवाओं ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा और मां शक्ति के पौराणिक इतिहास की भी जानकारी ली। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 27 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों को पौराणिक इतिहास के बारे में बताया। इस मौके पर मंजीत शर्मा, आशीष चौहान, हरदेव रावत, संदीप, हीरामणि, निकिता, आरती, संतोषी, जसपाल नकुल, गौरव आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:44 IST
Uttarkashi News: युवाओं ने निम का इतिहास और खोज-बचाव में भूमिका जानी #YouthLearntAboutTheHistoryOfNimAndItsRoleInSearchAndRescue #SubahSamachar