Hamirpur (Himachal) News: जाहू में युवा नेतृत्व शिविर आज से

शिविर में हमीरपुर-ऊना के 332 स्वयंसेवी लेंगे भागसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के लिए युवा नेतृत्व शिविर का शुभारंभ सोमवार से होगा। उप निदेशक उच्चतर हमीरपुर डॉ. मोही राम चौहान शिविर का आगाज करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला हमीरपुर समन्वयक एवं स्थानीय स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता रामलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वयंसेवी नेतृत्व के गुर सीखेंगे। एक से पांच दिसंबर तक चलने वाले युवा नेतृत्व शिविर में हमीरपुर और ऊना जिला के 166 स्कूलों के 332 स्वयंसेवी भाग लेंगे। स्वयंसेवियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्कूल स्तर पर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। बॉक्सपांच दिन में होंगी ये गतिविधियां पांच दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में स्वयंसेवी सुबह प्रभात फेरी निकालकर दिन की शुरुआत करेंगें। इसके बाद योगाभ्यास, व्यायाम क्रियाएं, परेड अभ्यास और बौद्धिक सत्र होगा। रात के समय हर रोज मनोरंजन और प्रतिभा को निखारने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जाहू में युवा नेतृत्व शिविर आज से #YouthLeadershipCampInJahuFromToday #SubahSamachar