Nuh News: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, केस दर्ज
तावडू। नगर में मोहम्मदपुर रोड पर सात नवंबर को हुए सड़क हादसे में अरुण कुमार निवासी गांव सूंध गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार अरुण पैदल चलते हुए बैंक की ओर जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपी मौके से भाग गया। घायल को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के मुताबिक अब तक वह अपना उपचार कराने में व्यस्त होने के कारण शिकायत नहीं दे सका था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:46 IST
Nuh News: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, केस दर्ज #YouthInjuredInRoadAccident #CaseRegistered #SubahSamachar
