Meerut: बिजली ठीक करते वक्त करंट लगने से युवक की मौत, पांच बहनों का था इकलौता भाई, पिता की भी हो चुकी मौत

मेरठ के फलावदा थानाक्षेत्र के गांव महलका में गुरुवार को उस समय मातम पसर गया जब बिजली ठीक करते वक्त कायम अली पुत्र वफादार रिजवी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय कायम अली घर में बिजली लाइन सुधारने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें:Kanwar Yatra 2025:पिता की सांसों के लिए भोलेनाथ से मांगी मन्नत, अब हर कदम जमीन पर लेटकर निभा रहा वादा कायम अली अपने परिवार में पांच बहनों का इकलौता भाई था। कुछ समय पहले ही उसके पिता का भी बीमारी के कारण निधन हो गया था। एक के बाद एक दुखद घटनाओं ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। घटना की कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: बिजली ठीक करते वक्त करंट लगने से युवक की मौत, पांच बहनों का था इकलौता भाई, पिता की भी हो चुकी मौत #CityStates #Meerut #FalavadaElectricShockAccident #MahalkaVillageNews #DeathDueToElectricShock #OnlyBrother #फलावदाकरंटहादसा #महलकागांवखबर #करंटसेमौत #इकलौताभाई #बिजनौरदुखदसमाचार #बिजलीहादसा #SubahSamachar