Jalaun News: गुरुग्राम में सड़क हादसे में युवक की मौत

पहाड़ गांव। कैलिया थाना क्षेत्र के पहाड़गांव निवासी युवक की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना गांव में पहुंची तो परिजन गमगीन हो गए। मच गया। युवक अपने बड़े भाई को बस पर बैठाकर वापस रूम पर जा रहा था तभी बस ने उसे टक्कर मार दी। कैलिया थाना क्षेत्र के पहाड़गांव निवासी बलवान राजपूत के दोनों पुत्र अंकित राजपूत (25) व कपिल (22) हरियाणा के गुड़गांव में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। दीपावली पर छुट्टी होने पर बड़े भाई अंकित ने घर जाने की इच्छा जताई। इस पर रविवार की रात छोटा भाई कपिल अपने बड़े भाई को बस में बैठाने बस स्टैंड पर आया था। बस पर बैठाने के बाद जैसे ही वह वापस अपने रूप पर लौट रहा था। तभी कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी बड़े बेटे अंकित को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और उसने गांव में अपने परिजनों को जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना पर मां मिथलेशी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: गुरुग्राम में सड़क हादसे में युवक की मौत #YouthDiesInGurugramRoadAccident #SubahSamachar