Fatehabad: नशे की ओवरडोज से पूर्व सरपंच के 30 साल के बेटे की मौत, अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आरोप

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के नागरिक अस्पताल में सोमवार दोपहर नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई। मृतक गांव पिरथला के पूर्व सरपंच डॉ. दलबीर सिंह का बेटा था। मृत युवक अशोक (30) के पिता डॉ. दलबीर के मुताबिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. ब्रिजेश ने उन्हें बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु नहीं है। डॉ. दलबीर ने बताया कि उनके बेटे अशोक को नशे की ओवरडोज के कारण दोपहर 3.41 बजे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जब वह अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सक ब्रिजेश ने उन्हें एक इंजेक्शन लाने के लिए कहा। वह इंजेक्शन लेने के लिए बाजार चले गए। उसके बाद जब वह अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सक ने उन्हें कहा कि यहां ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं है। उनके दूसरे बेटे संदीप से चिकित्सक ने कहा कि आप अपने हाथ से अशोक को ऑक्सीजन देते रहो। जब वह ऑक्सीजन के अभाव में अपने बेटे अशोक को निजी अस्पताल में ले जाने लगे। इसी दौरान अस्पताल से बाहर निकलते ही उसने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह भी चालू किया गया था ऑक्सीजन प्लांट सिविल अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट को सोमवार सुबह चालू करके चेक किया गया था। हालांकि परिजनों का सवाल था कि जब सोमवार सुबह ऑक्सीजन प्लांट को चालू करके चेक किया गया था तो अस्पताल में ऑक्सीजन क्यों नहीं थी। इस संबंध में जब डॉ. दलबीर ने टोहाना एसएमओ डॉ. कुनाल से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि यहां ऑक्सीजन नहीं है। अगर किसी चिकित्सक ने ऐसा कहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुझे नहीं पता कि अस्पताल में ऑक्सीजन है या नहीं। यह भी नहीं पता कि ऑक्सीजन कहां से आती है। -डॉ. ब्रिजेश, ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक टोहाना नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। परिजनों के आरोप सही नहीं हैं। -डॉ. सपना गहलावत, सीएमओ, फतेहाबाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad: नशे की ओवरडोज से पूर्व सरपंच के 30 साल के बेटे की मौत, अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आरोप #CityStates #Fatehabad #Haryana #Civic #Death #HaryanaNews #FatehabadNews #DeathDueToDrugOverdose #Overdose #SubahSamachar