Firozabad News: विद्युत निगम की वसूली टीम से अभद्रता, युवक हिरासत में

- दौकेली में चेकिंग अभियान के दौरान 28 कनेक्शन जांचे, 12 काटे गएसंवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। दबरई बिजली घर क्षेत्र के दौकेली गांव में विद्युत निगम की चेकिंग टीम से एक बकाएदार ने अभद्रता कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। जेई राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम बिजली बकाया बिल वसूली और चोरी रोकथाम के लिए क्षेत्र में पहुंची थी। टीम ने मौके पर 28 कनेक्शनों की जांच की, इस दौरान एक उपभोक्ता कोमल सिंह के घर का भी बिल चेक किया गया। उपभोक्ता पर करीब 77 हजार रुपये का बिल बकाया था। जब टीम ने बिल जमा करने को कहा तो उपभोक्ता ने विरोध शुरू कर दिया और टीम से अभद्रता की। स्थिति बिगड़ती देख बिजली विभाग ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ता ने माफी मांगी और मौके पर ही 30 हजार रुपये की रकम जमा कर दी। चेकिंग के दौरान विभाग ने 12 कनेक्शन काटे हैं। जेई राहुल अग्रवाल ने बताया कि बाकी बकाया जमा करने की प्रक्रिया आगे जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और समय पर बिल जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: विद्युत निगम की वसूली टीम से अभद्रता, युवक हिरासत में #YouthDetainedForMisbehavingWithElectricityCorporation'sRecoveryTeam #SubahSamachar