Haryana: सोनीपत में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपियों में पूर्व सरपंच भी शामिल

हरियाणा के सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गांव पिपली की है। मृतक की पहचान अजय के तौर पर हुई है। आरोप है कि गांव के ही युवकों पर अजय की हत्या की है। गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास का नाम भी हत्या मामले में सामने आया है। रंजिश के चलते पिपली के अजय की हत्या की गई है। वह शाम को जिम से लौट रहा था। बीच रास्ते में रोककर आरोपियों ने उसपर लाठी-डंडों से हमलाकर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले कई महीने पहले अजय के साथ दूसरे पक्ष ने झगड़ा किया था। पुलिस को शिकायत देने के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिश के चलते अब वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सोनीपत में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपियों में पूर्व सरपंच भी शामिल #Crime #Sonipat #Haryana #Murder #SubahSamachar