UP: महंगे शौक और रील की चकाचौंध में बहके कदम, युवती ने युवक को मारी गोली; अंशिका के चौंकाने वाले कारनामे
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया में मॉडल शॉप के बाहर मंगलवार की देर शाम हुए विवाद में हरपुर-बुदहट क्षेत्र की रहने वाली अंशिका नाम की युवती ने एक युवक को गोली मार दी। नाजुक हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में हरपुर-बुदहट क्षेत्र की रहने वाली अंशिका सिंह उर्फ अंशिका शर्मा समेत चार के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। अंशिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र की रहने वाली अंशिका सिंघड़िया में किराये के कमरे में रहती है। मंगलवार को उसका जन्मदिन था। वह दोस्तों के साथ कार में मॉडल शॉप के पास आई थी। पुलिस को अंशिका ने बताया है कि वह बर्थडे पार्टी कर रही थी। इसी बीच वहां से गुजर रहे उसके पुराने परिचित विशाल मिश्रा, जंगल सिकरी निवासी अमिताभ निषाद और उसका भाई शैलेश और दोस्त संदीप उसे देखकर रुक गए। सूत्रों के मुताबिक विशाल को संदेह था कि अंशिका उसकी पत्नी को अपने साथ घुमाती है, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान अंशिका ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली विशाल के चालक अमिताभ के पेट में लग गई। हालांकि अंशिका ने सफाई दी है कि छीना-झपटी में अंशिका की पिस्टल से चली गोली अमिताभ के पेट में लग गई। खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी बाईपास का रहने वाला अमिताभ एक नर्सिंग होम के मैनेजर की गाड़ी चलाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 13:46 IST
UP: महंगे शौक और रील की चकाचौंध में बहके कदम, युवती ने युवक को मारी गोली; अंशिका के चौंकाने वाले कारनामे #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #SubahSamachar
