Shamli News: बाइक वाले रेहड़े से टकराकर युवक का पैर कटा

शामली, गढ़ीपुख्ता। क्षेत्र में बाइक वाले रेहड़ों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। इनमें लोहा, सरिया ढोने के साथ लोगों को भी बैठाया जा रहा है, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही एआरटीओ विभाग इस तरह कोई ध्यान दे रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ऐसे ही एक मामले में बृहस्पतिवार को बाइक वाले रेहड़े से टकराकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों को युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसका एक पैर काटना पड़ा। बाइक वाले रेहड़े का न तो कोई रजिस्ट्रेशन होता है और न ही इसे चलाने वाले कोई कागजात रखते हैं। रेहड़ा चालक गढ़ीपुख्ता से शामली, झिंझाना, थानाभवन तक सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन कहीं भी इन्हें रोका नहीं जाता। बृहस्पतिवार की शाम क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी शहजाद बाइक पर सवार होकर किसी काम से थानाभवन जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ीपुख्ता-थानाभवन बॉर्डर स्थित भनेड़ा गांव नहर पुलिया से थोड़ा आगे पहुंचा तभी सामने से आ रहे लोहे की एंगल से लदे बाइक वाले रेहड़े ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शहजाद के एक पैर में लोहे की एंगल घुस गई और वह घायल हो गया। घटना के बाद रेहड़ा चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल शहजाद को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। बताया गया कि युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों को उसका पैर काटना पड़ा। युवक की हालत गंभीर होने से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: बाइक वाले रेहड़े से टकराकर युवक का पैर कटा #YoungMan'sLegAmputatedAfterCollidingWithABikeRickshaw #SubahSamachar