Chandigarh: सुखना चो में बह गया युवक, दो दिन बाद रविवार सुबह मिली लाश, चो पर क्या करने गया था प्रेमचंद?

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 बापूधाम के पास सुखना चो में तेज बहाव में बह गए 24 साल के युवक प्रेमचंद का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद से पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं रविवार सुबह परिवार को लोगों को युवक की लाश मिल गई है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को प्रेमचंद अपने दोस्तों के साथ रेलवे ब्रिज के पास सुखना चो में मछली पकड़ रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना से कुछ देर पहले ही सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए थे, जिसके कारण चो में पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। तेज बहाव इतना था कि इससे पुल के किनारे और जाली को भी नुकसान पहुंचा था। प्रेमचंद पेंटर का काम करता था और उसके परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रेमचंद के चचेरे भाई रॉबिन ने बताया कि दो दिन से लगातार तलाश करने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि तलाश अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रेमचंद का पता नहीं चल जाता। हालांकि, पानी का बहाव कम होने के बाद भी शव न मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh: सुखना चो में बह गया युवक, दो दिन बाद रविवार सुबह मिली लाश, चो पर क्या करने गया था प्रेमचंद? #CityStates #Chandigarh #SukhnaChoe #SubahSamachar