Raipur Crime News: रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आधी रात खून से सनी लाश मिलने से सनसनी
राजधानी रायपुर में एक बार फिर अपराध ने शहर की शांति को झकझोर दिया है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में फाफाडीह स्थित शराब दुकान के नजदीक एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमर लोहार के रूप में हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम की नजर शराब भट्टी के पास पड़े एक युवक पर पड़ी, जो खून से सना हुआ था। पुलिस ने उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के चेहरे, पेट और हाथों पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने बेहद नजदीक से हमला किया। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे आपसी विवाद या पुरानी रंजिश हो सकती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने जरूरी सबूत जुटाए। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:57 IST
Raipur Crime News: रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, आधी रात खून से सनी लाश मिलने से सनसनी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
