Bihar Crime: बरामदे पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अभिमन्यु कुमार सिंह (पिता संजय कुमार सिंह का छोटा पुत्र) के रूप में हुई है। अभिमन्यु एक निजी बाइक एजेंसी में स्टाफ के तौर पर काम करता था। आधी रात अपराधियों ने बरामदे में सोते युवक को बनाया निशाना जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु कुमार सिंह गुरुवार रात खाना खाने के बाद हमेशा की तरह अपने घर के बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान आधी रात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसे दो गोलियां लगीं, जो गले में मारी गईं। सुबह उसकी मां ने खून से लथपथ लाश देखी तो शोर मचाया। चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। ये भी पढ़ें:भोजपुरी गानों को मिलेगी अब पहचान, अश्लील गीत गाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने की उठी मांग मौके पर पहुंची पुलिस, FSL और डॉग स्क्वॉड की जांच घटना की जानकारी मिलते ही पारू थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और FSL टीम व डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:14 IST
Bihar Crime: बरामदे पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar