Raebareli News: घर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ लाश देख चीख उठे घरवाले
यूपी के रायबरेली में शनिवार को घर के बाहर सो रहे युवक का खून से लथपथ शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना हरचदंपुर के प्यारेपुर गांव की है। गांव निवासी हिमांशु की हत्या की गई है। परिवार के लोगों ने जमीन की रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य संकलित किए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:04 IST
Raebareli News: घर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ लाश देख चीख उठे घरवाले #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliPolice #SubahSamachar