UP: पति की तरह जताता था हक... बात-बात पर करता था शक, इसलिए चुना दोपहर का समय; प्रियांशी के कत्ल की पूरी कहानी
लखनऊ के धर्मावतखेड़ा गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर बीएससी छात्रा प्रियांशी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी आलोक शादी तय होने बाद पति की तरह हक जमाता था। वह प्रियांशी पर बेवजह शक भी करता था। शक की इसी आदत के कारण वह पहले भी प्रियांशी के साथ मारपीट कर चुका था। पुलिस के सामने यह खुलासा प्रियांशी की मां पूनम ने किया। एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय के मुताबिक, आरोपी आलोक रावत की शक की आदत और उग्र रवैये के कारण ही प्रियांशी व उनकी मां ने रिश्ते से इनकार कर दिया था। वह शादी के लिए प्रियांशी पर लगातार दबाव बना रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 03:32 IST
UP: पति की तरह जताता था हक... बात-बात पर करता था शक, इसलिए चुना दोपहर का समय; प्रियांशी के कत्ल की पूरी कहानी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowMurder #MurderInLucknow #SubahSamachar
