लाशों का ढेर देख कांप गए लोग: पत्नी व तीन मासूमों को मार डाला, फिर मौत को लगाया गले; बाहरवाली का चक्कर बनी वजह
यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार को युवक ने पत्नी व मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर जान दे दी। पांच दिन पहले ही वह मुंबई से लौटा था। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम देने की चर्चा है। हालांकि असली कारण तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना इकौना थाना क्षेत्र के कैलासपुर ग्राम पंचायत के लियाकतपुरवा की है। गांव निवासी शमशूल हक के बेटे रोजअली (35), इसकी पत्नी साहनाज (30), बेटियां तबस्सुम (6) और गुलनाज (4) व बेटे मोइन (2) की मौत हुई है। लाशें देखकर हर कोई सहमा हुआ है। प्रथम दृष्टया पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद रोजअली द्वारा सुसाइड करने का मामला लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:25 IST
लाशों का ढेर देख कांप गए लोग: पत्नी व तीन मासूमों को मार डाला, फिर मौत को लगाया गले; बाहरवाली का चक्कर बनी वजह #CityStates #Shravasti #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar
