UP: बुलंदशहर में युवती की अपहरण के बाद हत्या करने वाले कबाड़ी की पुलिस से मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में युवती की अपहरण करने के बाद हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। आरोपी युवक ने अपहरण के बाद युवती का गला रेतकर शव को वलीपुरा नहर के पास फेंक दिया था। पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोपी सलीम कबाड़ी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सलीम से आला कत्ल बरामद करने के लिए घटना स्थल पर पुलिस पहुंची थी। मुठभेड़ दौरान पुलिस की गोली से कबाड़ी सलीम घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को थाना चोला में परिजनों ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, युवती शव एक दिसंबर को थाना कोतवाली नगर इलाके में वलीपुरा नहर में मिला था। शव मिलने के बाद परिजन की तहरीर पर थाना चोला पर सलीम पुत्र असरफ निवासी पीरवाली गली निकट मामन चौकी कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंशहर के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस ने तीन दिसंबर की देर रात में थाना चोला पुलिस टीम ने सलीम को चोला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को आलाकत्ल बरामद करने के लिए लेकर गई। इस दौरान आरोपी ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:38 IST
UP: बुलंदशहर में युवती की अपहरण के बाद हत्या करने वाले कबाड़ी की पुलिस से मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Bulandshahar #UttarPradesh #BulandshahrEncounter #SubahSamachar
