Srinagar Garhwal: नैथाणा पुल से युवक ने मारी नदी में मारी छलांग, साथियों ने बताया बहुत दिनों से था परेशान

श्रीनगर गढ़वाल में नैथाणा पुल से आज सुबह से एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग मार दी। बताया जा रहा है कि युवकसुपाणा का है। और गाड़ी चलाता है। ये भी पढ़ेंधराली आपदा:पुनर्वास व स्थायी आजीविका के लिए अंनतिम रिपोर्ट तैयार, समिति शासन को आज सौंपेगी रिपोर्ट छानबीन करने पर युवक के दोस्तों से पता चला किया वह कई दिन परेशान चल रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar Garhwal: नैथाणा पुल से युवक ने मारी नदी में मारी छलांग, साथियों ने बताया बहुत दिनों से था परेशान #CityStates #Dehradun #Pauri #Uttarakhand #River #SrinagarGarhwal #Alaknanda #UttarakhandNews #SubahSamachar