Rishieksh News: शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा, छत पर गिरा युवक, रोमांच का सफर जोखिम में बदला

ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक युवकचोटिल हो गया। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बंजी जंपिंग के दौरानयुवक टिन की छत पर गिर गया था। मुनि की रहती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। युवक को मामूली चोटे आई है। लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।युवाओं में बंजी जंपिंग का जबरदस्त क्रेज है, लेकिन रोमांच के साथ खतरा भी उतना ही बड़ा है। बंजी जंपिंग का क्रेजकेवल युवाओं में ही नहीं है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की थी। उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर सबको चौंकादिया। बुजर्ग महिला का यह वीडियोसोशल मीडिया परभी खूब वायरल हुआ। ये भी पढ़ेंUttarakhand:नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली रवाना, नई जिम्मेदारी मिलने पर लेकर हरक सिंहका बयान आया सामने सोशल मीडिया पर वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किए।कुछ लोगों ने लिखा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आप अपने जीवन में कभी भी कोई भी उदाहरण पेश कर सकते हैं जो इस बुजुर्ग महिला ने किया है। वहीं पैरा खिलाड़ीडॉ. नीरजा गोयलने एडवेंचर की दुनिया में इतिहास रच दिया। उन्होंने बंजी जंपिंग में 109 मीटर से जंप कर सबको चौंका दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं। लेकिन रोमांच के साथ ही यह जोखिम भी है, जिसमें सावधानी बेहद जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishieksh News: शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा, छत पर गिरा युवक, रोमांच का सफर जोखिम में बदला #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #BungeeJumping #Shivpuri #UttarakhandNews #SubahSamachar