Bijnor: भटियाना में युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव भटियाना खुशहालपुर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव में 21 वर्षीय युवक शिवम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-रोते बेसुध हो गए और घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव जैसा माहौल बन गया। रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर उसकी हत्या का संदेह जताया है। शिवम के पिता दिनेश चौहान के मुताबिक, दो भाई-बहनों में शिवम उनका इकलौता बेटा था। वह कुछ महीने पहले नौकरी के लिए जम्मू-कश्मीर गया था और दो दिन पहले ही घर लौटा था। परिवार में जल्द ही उसके चचेरे भाई शुभम का रिश्ता होना था और तैयारियां चल रही थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 09:45 IST
Bijnor: भटियाना में युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Bijnor #भटियानायुवकमौत #धामपुरयुवकमौत #धामपुरहत्यासं #SubahSamachar
