Tehri Accident: स्कूटी गहरी खाई में गिरने से सवार युवक की मौत, एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव
स्कूटी गहरी खाई में गिरने से सवार एक युवक की मौत हो गई। थाना नरेंद्रनगर से सूचना मिली कि दुवाधार के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई है। एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति रात में लगभग सौ.मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एसडीआरएप एवं फायर सर्विस टीम द्वारा मृतक के शव को गहरी खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:पूर्व विधायक चैंपियन का बेटा आज हो सकता है पुलिस के सामने पेश, पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पुंडीर (34) पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर निवासी ग्राम सोनी, हिंडोलाखाल, टिहरी के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:50 IST
Tehri Accident: स्कूटी गहरी खाई में गिरने से सवार युवक की मौत, एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव #CityStates #Dehradun #Tehri #TehriAccident #TehriAccidentNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
