UP: किचन से ग्राउंड फ्लोर तक खून ही खून... शादी से पहले ही करने लगा था ये काम; अब प्रेमी ने युवती को मार डाला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार दोपहर प्रेमी ने घर में घुसकर थर्माकोल काटने वाले कटर से बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हत्या के पीछे दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को वजह बताया है। धर्मावतखेड़ा गांव निवासी पूनम रावत एक निजी अस्पताल में काम करती हैं। रविवार दोपहर पूनम काम पर गई थीं। उनकी बड़ी बेटी प्रियांशी (19) और छोटी बेटी महक घर पर थीं। दोपहर लगभग 12.30 बजे बीबीडी लोनापुर निवासी आलोक रावत उनके घर पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 07:36 IST
UP: किचन से ग्राउंड फ्लोर तक खून ही खून... शादी से पहले ही करने लगा था ये काम; अब प्रेमी ने युवती को मार डाला #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowMurder #MurderInLucknow #SubahSamachar
