आरो प्लांट के कमरे में मिली युवक की लाश: हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें मामला
नरायनपुर गांव के शिव मंदिर के समीप मंगलवार की भोर सरकारी आरो प्लांट के कमरे में नरायनपुर गांव के श्रवण गोंड (24) वर्ष पुत्र रमेश ने चादर से पंखे की कुंडी में फंसाकर जान दे दी। सुबह जब गांव के लोग टहलने निकले तो प्लांट के कमरे का दरवाजा खुला और उसमें युवक का शव देखकर सन्न रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 व पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर भीड़ लग गई थी। श्रवण गोंड मजदूरी करता था। उसके पिता भी मजदूरी करते हैं। शादी अभी नहीं हुई थी। चार भाईयों में दूसरे नंबर पर था। घटना स्थल पर पहुंचे एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना से परिजनों ने जमीन विवाद में मारपीट कर फांसी लगाए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:03 IST
आरो प्लांट के कमरे में मिली युवक की लाश: हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
