Hapur News: युवक को लात घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ईदगाह रोड पर कुछ लोगों ने एक युवक को लात घूंसों से पीटा। घटना में युवक के कपड़े तक फट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के माध्यम से जांच कर रही है।शनिवार शाम वायरल वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ लोग सड़क पर एक युवक को घेरकर पीट रहे हैं। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने उसे बचाकर आगे रवाना कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक और आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में किसी की ओर से कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो की जांच कर पीड़ित और आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hpr



Hapur News: युवक को लात घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल #Hpr #SubahSamachar