UP: 'मामा दुनिया छोड़ रहा हूं..', युवती के साथ यमुना में लगा दी छलांग, युवक की मिली लाश; परिवार में मचा कोहराम
आगरा के बाह में बटेश्वर के घाट पर बने पांटून पुल से बृहस्पतिवार को दिन में करीब 3:30 बजे युवक और युवती ने एक दूसरे का हाथ थाम कर यमुना नदी में छलांग लगा दी। दोनों बाइक से पुल पर पहुंचे थे। बाइक पुल पर खड़ी कर आत्मघाती कदम उठाया। गोताखोरों ने युवक के शव खोज निकाला। युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक नारखी, फिरोजाबाद के दौलतपुर मुइउद्दीनपुर गांव के किशनलाल का बेटा गुलशन यादव उर्फ गोलू (23) बचपन से ही अपनी ननिहाल गुढ़ा, गढ़सान, फिरोजाबाद के लालऊ गांव में रह रहा था। बृहस्पतिवार को दिन में करीब 3:30 बजे वह बाइक से बटेश्वर पहुंचा। पांटून पुल पर बाइक खड़ी की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने हरे रंग के कपड़े (सूट या साड़ी) पहने युवती का हाथ थामा और यमुना नदी में छलांग लगा दी। नदी में युवक और युवती के छलांग लगाते हुए घाट से देखने वाले गोताखोर अनिल भागकर वहां पहुंचा और युवक को पकड़कर बाहर निकाल लिया। हालांकि तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान गुलशन यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई। जेब में निकले मोबाइल के सिम कार्ड से पुलिस ने कॉल की तो उसके मामा श्याम यादव से बात हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:34 IST
UP: 'मामा दुनिया छोड़ रहा हूं..', युवती के साथ यमुना में लगा दी छलांग, युवक की मिली लाश; परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar
