युवा इनोवेटर्स बनेंगे प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत : मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईआईटी दिल्ली में प्रदर्शनी का किया शुभारंभअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर आईआईटी दिल्ली में आयोजित प्रदूषण के खिलाफ इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में जून 2025 में घोषित इनोवेशन चैलेंज के तहत चुने गए 33 समाधानों के प्रोटोटाइप दिखाए गए। सीएम ने कहा कि युवा इनोवेटर्स प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। रेखा गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम दिल्ली सरकार की प्रदूषण कम करने की योजना का अहम हिस्सा है, जिसमें युवाओं और नए इनोवेटर्स को शामिल किया गया है। दिल्ली का युवा अब केवल नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली की सबसे बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए सरकार अस्थायी कदमों से आगे बढ़कर स्थायी और तकनीक-आधारित समाधान लागू कर रही है। अब दिल्ली सरकार टाइमबाउंड, स्ट्रक्चर्ड और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन समाधानों पर काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदूषण केवल हवा का विषय नहीं है। यह पानी, जमीन और जीवन से जुड़ा है। इसके समाधान के लिए सरकार को युवाओं की इनोवेशन शक्ति की जरूरत है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिससे दिल्ली में प्रदूषण कम करने का असर साफ दिखाई दे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:47 IST
युवा इनोवेटर्स बनेंगे प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत : मुख्यमंत्री #YoungInnovatorsWillBecomeTheBiggestForceAgainstPollution:ChiefMinister #SubahSamachar
