Bijnor: धामपुर में बंद कमरे में युवती का शव मिला, फोरेंसिक टीम ने की जांच
बिजनौर जनपद के धामपुर में टीचर्स कॉलोनी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव कमरे में मिला। मृतका की पहचान नेहा शर्मा(26) निवासी नूरपुर के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से टीचर्स कॉलोनी में कृष्ण कुमार सिंह के घर की तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में रह रही थी और ठाकुरद्वारा से एएनएम का कोर्स कर रही थी। इसके अलावा धामपुर के निजी अस्पतालों में भी प्रैक्टिस कर रही थी। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 31 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 11:50 IST
Bijnor: धामपुर में बंद कमरे में युवती का शव मिला, फोरेंसिक टीम ने की जांच #CityStates #Meerut #धामपुरयुवतीमौत #संदिग्धपरिस्थितियां #एएनएमकोर्स #नूरपुरनिवासी #पुलिसजांच #DhamapurGirlDeath #SuspiciousCircumstances #AnmTrainee #BijnorCase #PoliceInvestigation #SubahSamachar
