Cricketer Died: क्रिकेट के मैदान पर दुखद हादसा, गेंद लगने से इस 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की दर्दनाक मौत
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 17 वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की एक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बेन मंगलवार को अपने क्लब के नेट्स में एक ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से पर जा लगी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:46 IST
Cricketer Died: क्रिकेट के मैदान पर दुखद हादसा, गेंद लगने से इस 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की दर्दनाक मौत #CricketNews #International #BenAustinDeath #AustralianCricketTragedy #MelbourneT20 #FerntreeGullyCricketClub #PhillipHughes #CricketSafety #HeadInjury #YoungCricketerDeath #SubahSamachar
