Delhi News: आप ने उठाई हवा-पानी के अधिकार की आवाज
कहा-समाधान देने की जगह एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर जीएसटी वसूल रही सरकारअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर और सरकार की भूमिका को लेकर तीखी आलोचना की है। आप नेताओं का कहना है कि केंद्र और दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने की दिशा में काम करने की जगह अतिरिक्त टैक्स का बोझ जनता पर डाला जा रही है।अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत की हवा जानलेवा हो चुकी है, लेकिन सरकार समाधान देने की जगह एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल रही है। जब लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदने जाते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि सरकार उस पर भारी टैक्स लगा रही है। यह जनता के साथ अन्याय है। सरकार यदि प्रदूषण कम नहीं कर सकती, तो कम से कम इन आवश्यक उपकरणों से जीएसटी हटाकर लोगों को राहत दे।सौरभ भारद्वाज ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के वन क्षेत्रों में नए एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं, ताकि औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) कम दिखाया जा सके। भाजपा सरकार को सिर्फ आंकड़ों की चिंता है, प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य की नहीं। वहीं मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:48 IST
Delhi News: आप ने उठाई हवा-पानी के अधिकार की आवाज #YouRaisedYourVoiceForTheRightToAirAndWater. #SubahSamachar
