Mahoba News: मेडिकल ऑफीसर बन रोशन किया नाम

श्रीनगर (महोबा)। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किसान की बेटी ने मेडिकल ऑफीसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। कबरई के छोटे से गांव तिंदौली निवासी किसान प्रह्लाद राजपूत की पुत्री सुनीता राजपूत ने प्रारंभिक शिक्षा कस्बे से ग्रहण की। इसके बाद नवोदय विद्यालय से इंटरकी परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद सुनीता ने मेडिकल कॉलेज झांसी से बीएएमएस का डिप्लोमा किया। माह जुलाई में पब्लिक सर्विस कमीशन प्रयागराज की ओर से आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सुनीता को प्रदेश में 154वीं रैंक हासिल हुई। जिसका चयन मेडिकल ऑफीसर के पद पर हुआ है। सुनीता के पिता किसान हैं और मां रामश्री गृहिणी हैं। छात्रा ने बताया कि वर्तमान में वह बनारस से पीजी कर रही है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने मामा पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार राजपूत के अलावा माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: मेडिकल ऑफीसर बन रोशन किया नाम #Medical #Officer #MahobaNews #SubahSamachar