Haryana: योग शिक्षकों की भर्ती, मांगे आवेदन... सुबह और शाम दो-दो घंटे देना होगा प्रशिक्षण, कितनी मिलेगी सैलरी?
हरियाणा कर्मचारी रोजगार निगम लिमिटेड की तरफ से योग शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हरियाणा में 150 योग शिक्षकों की भर्ती होगी। योग शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट हिसार की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं। योग प्रशिक्षक 8 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कौशल रोजगार निगम के पोर्टल के अनुसार, पार्ट टाइम योग शिक्षकों की भर्ती होगी, जिन्हें मासिक 12000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। योग शिक्षकों को दो-दो घंटे सुबह और शाम प्रशिक्षण के लिए हरियाणा की विभिन्न शहरों में नियुक्त किया जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट पर इसका पूरा ब्योरा अपलोड किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:54 IST
Haryana: योग शिक्षकों की भर्ती, मांगे आवेदन... सुबह और शाम दो-दो घंटे देना होगा प्रशिक्षण, कितनी मिलेगी सैलरी? #CityStates #Chandigarh-haryana #Haryana #YogaTeacher #JobHaryana #SubahSamachar