Tehri News: राज्य स्थापना की रजत जयंती पर डोबरा-चांठी पुल पर किया योगाभ्यास

प्रधानमंत्री ने योग को विश्व पटल पर पहचान दिलाई : विधायकनई टिहरी। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर डोबरा-चांठी पुल के पास योगासन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आठ नवंबर को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खंडेलवाल ने योग शिविर का शुभारंभ किया। टिहरी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व पटल में पहचान दिलाई है। उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। मुख्यमंत्री भी राज्य को अग्रणी राज्यों में शामिल करने को प्रयासरत है। डीएम ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर जिले का प्रतीक डोबरा-चांठी पुल पर योग करने का उद्देश्य स्वस्थ शरीर, पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण करना है। शिविर में आयुष विंग के चिकित्साधिकारी सिद्धि मिश्रा ने योग शिक्षकों के साथ मन, मस्तिष्क और पूरे शरीर की तंत्रिका तंत्र को मजबूती प्रदान करने और शरीर की विभिन्न व्याधियों में लाभ पहुंचाने वाले आसन और प्राणायाम करवाए। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, चंबा पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला, चंबा प्रमुख सुमन सजवाण, योग शिक्षक आशुतोष डबराल, वैशाली, सुरजीत चौहान और सभासद विजय कठैत आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: राज्य स्थापना की रजत जयंती पर डोबरा-चांठी पुल पर किया योगाभ्यास #YogaPracticeWasDoneOnDobra-ChanthiBridgeOnTheSilverJubileeOfTheEstablishmentOfTheState. #SubahSamachar