Meerut News: अक्षरधाम कॉलोनी में योग उत्सव मनाया

मोदीपुरम। अक्षरधाम कॉलोनी में शनिवार को भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में जिला योग उत्सव मनाया गया। इस दौरान 95 योगसाधक मौजूद रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है। कॉलोनी में एक नया योग केंद्र प्रारंभ किया गया। दीपकमल शर्मा ने कहा कि रोजाना योगाभ्यास से जटिल बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। इस दौरान नरेंद्र चौधरी, मुकेश, लक्ष्मीकांत, राजवीर, दिग्विजय, रवि चौधरी, सत्य प्रकाश, अरविंद, लकी पाल, रविंद्र, जितेंद्र, रीना, श्वेता, सुनीता, डॉ. आरएस सेंगर आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अक्षरधाम कॉलोनी में योग उत्सव मनाया #YogaFestivalCelebratedInAkshardhamColony #SubahSamachar