CBI: अनिल अंबानी की कंपनियों से यस बैंक को 2700 करोड़ का नुकसान; अनमोल अंबानी की भूमिका भी जांच जारी

यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की ओर से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली वित्तीय कंपनियों में निवेश करने के एक तरफा फैसले से बैंक को 2,700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यस बैंक और अनिल अंबानी की कंपनियों के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े मामले में सीबीआई के आरोपपत्र में यह बात कही गई है। सीबीआई ने कहा, अनिल अंबानी के बेटे और रिलायंस कैपिटल के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी की भूमिका के बारे में आगे की जांच जारी है। यह मामला यस बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी की ओर से दर्ज की दो अलग-अलग शिकायतों पर आधारित है। आरोपपत्र के अनुसार, बैंक ने जब राणा कपूर इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, 2017 और 2019 के बीच अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीए) समूह की वित्तीय कंपनियों में 5,010 करोड़ रुपये का निवेश किया। इन निवेशों में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) में 2,965 करोड़ रुपये और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के वाणिज्यिक पत्रों में 2,045 करोड़ रुपये शामिल थे। आरोप पत्र में कहा गया है कि कुल राशि में से 3,337.5 करोड़ रुपये दिसंबर 2019 तक गैर-निष्पादित निवेश (एनपीआई) में बदल गए। बैंक इन निवेशों के विरुद्ध प्रतिभूतियों से संपूर्ण एनपीआई की वसूली नहीं कर सका और इस प्रकार उसे 2,796.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एडीए की कुछ संस्थाएं मुखौटा कंपनियां पाई गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 06:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBI: अनिल अंबानी की कंपनियों से यस बैंक को 2700 करोड़ का नुकसान; अनमोल अंबानी की भूमिका भी जांच जारी #BusinessDiary #National #YesBankFraud #Cbi #AnilAmbani #SubahSamachar