Bareilly News: प्रधानमंत्री आवास में पीली ईंटों का इस्तेमाल, बीडीए उपाध्यक्ष ने गिरवाई दीवार

बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत घरोरा पिपरिया में बहुमंजिला आवासों में फर्म मेसर्स धनराज बिल्डर्स ने पीली ईंटों का इस्तेमाल किया। मौके पर पहुंचे बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने मंगलवार को अपने साथ मौजूद अभियंताओं से पीली ईंटों की एक दीवार को गिरवा दिया। अभियंताओं से कहा कि पूरी बिल्डिंग को चेक करें। अगर बिल्डर ने दस दिन में पीली ईंटों को हटवाकर अव्वल ईंटें नहीं लगवाईं तो एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने हमीरपुर में मोहन इंफ्रा डेवलेपर्स के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और काम पूरा करने के लिए शेड्यूल मांगा। इसके बाद पुरनापुर कुआंटांडा में मेगा इंफ्रा ड्रीम्स के निर्माणाधीन आवास देखे। यहां पर स्थिति ठीक मिली। बीडीए वीसी ने कहा कि तीन महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराएं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: प्रधानमंत्री आवास में पीली ईंटों का इस्तेमाल, बीडीए उपाध्यक्ष ने गिरवाई दीवार #YellowBricksUsedInPrimeMinister'sResidence #BDAVicePresidentGotTheWallDemolished #SubahSamachar