Year Ender 2022: मध्यप्रदेश के पांच बड़े सड़क हादसे, जिनमें 70 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

अच्छी-बुरी यादों के साथ वर्ष 2022 खत्म हो गया। अगर इस बीते साल पर एक नजर डालें तो ये काफी उथल-पुथल भरा रहा। कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम भुलाना चाहते हैं, पर कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। मध्यप्रदेश में वर्ष 2022 में सड़कों पर मौत ने खूब तांडव मचाया है। इस साल के पांच बड़े हादसों में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है। पहला हादसा- चारधाम गए यात्रियों की बस खाई में गिरा, 26 की मौत पांच जून की शाम पौने सात बजे उत्तरकाशी के पुरोला में डामटा के पास यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे। इनमें से 26 की मौत हो गई थी। बस (यूके-04 1541) हरिद्वार से चली थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सीट को छोड़कर बस में 28 यात्री बैठ सकते थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2022: मध्यप्रदेश के पांच बड़े सड़क हादसे, जिनमें 70 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान #CityStates #Bhopal #Indore #Jabalpur #Gwalior #MadhyaPradesh #Guna #Ujjain #Dewas #Dhar #Jhabua #Shajapur #Sehore #Shivpuri #Sidhi #Seoni #Chhatarpur #Panna #Tikamgarh #Harda #Hoshangabad #Bhind #Morena #Narsinghpur #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #YearEnder2022 #SubahSamachar