Shahjahanpur News: यश की गेंदबाजी व कौशल-संस्कार की बल्लेबाजी से जीती फरीद अकादमी

क्रिकेट लीग में छह विकेट से हासिल की जीतसंवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर अंडर-14 क्रिकेट लीग में रविवार को शाहजहांपुर की फरीद क्रिकेट अकादमी और एसएस कॉलेज क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। फरीद एकेडमी के यश ने चार विकेट लिए जबकि कौशल ने 33 व संस्कार ने 44 रन बनाए। फरीद क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतने के बाद एसएस कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 131 रन बनाए। दीपक राजपूत ने 47 और गब्बर ने 27 रनों की पारी खेली। फरीद अकादमी के यश यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। सूर्य ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीद क्रिकेट अकादमी की टीम ने चार विकेट खोकर 17 ओवर में जीत हासिल कर ली। कौशल ने 33 व संस्कार ने 44 रन हासिल किए। शानदार गेंदबाजी के लिए यश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर दिव्या विभु व युवराज रहे। आयोजक रजत शर्मा, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: यश की गेंदबाजी व कौशल-संस्कार की बल्लेबाजी से जीती फरीद अकादमी #Yash'sBowlingAndKaushal-Sanskar'sBattingLedToVictoryForFaridAcademy #SubahSamachar