Dehradun News: खंडहर कमरे में कपड़े के बने फंदे से लटका मिला युवक का नग्न शव

- बायां पैर भी मोड़कर फंदे से बांधा गया था, पीठ और कुल्हों पर चोट के निशानसंवाद न्यूज एजेंसी विकासनगर/सेलाकुई। सेलाकुई थाना क्षेत्र के निगम रोड स्थित बहादुरपुर में ओवरहेड टैंक के पास एक खंडहर कमरे में शुक्रवार को मधु विहार निवासी रोहित नेगी (23) का नग्न शव फंदे से लटका मिला। मृतक का बायां पैर मोड़कर फंदे से बांधा गया था। उसके कुल्हों और पीठ पर चोट के निशान थे। रोहित फार्मासिटी के एक कंपनी में कार्य करता था। 14 जनवरी को नाइट शिफ्ट के लिए घर से निकला था उसके बाद से उसका फोन नहीं उठ रहा था। फील्ड और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि मृतक के बड़े भाई दीपक नेगी ने इस संबंध में तहरीर दी कि 14 जनवरी की रात उनका छोटा भाई रोहित नाइट शिफ्ट के लिए घर से निकला था। अगले दिन सुबह वापस नहीं लौटा। भाई के फोन पर घंटी जा रही है लेकिन कॉल नहीं उठ रहा है। इस पर पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की, जो बहादुरपुर में ओवरहेड टैंक के पास दिखी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो खंडहर कमरे में युवक कुंडे पर कपड़े के फंदे से लटकता मिला, उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। घटनास्थल को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए फील्ड यूनिट और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण का पता चल पाएग। मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: खंडहर कमरे में कपड़े के बने फंदे से लटका मिला युवक का नग्न शव #VikasnagarNews #VikasnagarHindiNews #VikasnagarLocal #DehradunNews #SubahSamachar