Hardoi News: ताइक्वांडो में यश को मिली ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की उपाधि
हरदोई। ताइक्वांडो के क्षेत्र में ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की उपाधि जिले के एक होनहार खिलाड़ी को मिली है। अंडर-18 आयु वर्ग में शहर के आशा नगर निवासी खिलाड़ी ने बीती जुलाई में ताइक्वांडो संघ की तरफ से लखनऊ में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। उन्हें ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की उपाधि शाहाबाद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान दी गई।शहर के आशा नगर निवासी आशीष तिवारी पेशे से अकाउंटेंट हैं। उनके पुत्र यश तिवारी बीकाॅम फाइनल की पढ़ाई के साथ ताइक्वांडो में रुचि रखते हैं। ताइक्वांडो की शुरुआती प्रशिक्षण उन्होंने 2022 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में लिया। इसके बाद से वह स्वयं ही अभ्यास करते आ रहे हैं। अभ्यास की बदौलत उन्होंने राज्य स्तर पर वर्ष 2022 में बिजनौर में और वर्ष 2024 में लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में कौशल का प्रदर्शन किया और पदक जीते। ताइक्वांडो में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उन्होंने दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड ताइक्वांडो मुख्यालय की ओर से होने वाली ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की परीक्षा में भाग लिया। इसमें उन्होंने अपने कौशल का परिचय दिया और डिग्री प्राप्त की। वह इस आयु वर्ग में वह पहले खिलाड़ी बने जिन्हें सेकेंड डैन में ब्लैक बेल्ट की डिग्री मिली है। ताइक्वांडो के ग्रैंड मास्टर मुंबई के प्रवेश खान की तरफ से शाहाबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्हें डिग्री व प्रमाण पत्र दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:51 IST
Hardoi News: ताइक्वांडो में यश को मिली ब्लैक बेल्ट सेकेंड डैन की उपाधि #YashWasAwardedTheTitleOfBlackBeltSecondDanInTaekwondo. #SubahSamachar
