Uttarkashi News: डामटा में शुरू हुआ यमुनाघाटी क्रीड़ा और सांस्कृतिक विकास समारोह

कबड्डी खेल प्रतियोगिता में मरोड़ की टीम ने मारी बाजीनौगांव (उत्तरकाशी)। डामटा में चार दिवसीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दौरान कबड्डी खेल प्रतियोगिता में मरोड़ की टीम विजेता रही।रविवार को डामटा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने किया। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनांए दी। कहा कि 33 वर्षों से संचालित डामटा का राज्य स्तरीय समारोह स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ खेल प्रतिभागियों में ऊर्जा का संचार कर रहा है। विशिष्ट अतिथि जेष्ठ उप प्रमुख सीमा चौहान ने कहा कि रवांई, जौनपुर और जौनसार की संस्कृति को आपस में जोड़ने के लिए डामटा का यह समारोह त्रिवेणी का कार्य कर रहा है। इस दौरान पहले दिन कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मरोड़ और कैंपटी के बीच खेला गया जिसमें मरोड विजेता और कैंपटी उपविजेता रही। इस मौके पर कांडी की प्रधान काजल चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी देवी, विजय राणा, समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, शूरवीर चौहान, अर्जुन पंवार, चमन चौहान, पूरण सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: डामटा में शुरू हुआ यमुनाघाटी क्रीड़ा और सांस्कृतिक विकास समारोह #YamunaValleySportsAndCulturalDevelopmentFestivalBeginsInDamta #SubahSamachar