यमुना का रौद्र रूप: बटेश्वर घाट पर मोटरबोट बंद, बाढ़ से घिरे कल्यानपुर और भरतारपुर; 35 गांव में बड़ा खतरा
हथिनीकुंड बैराज से तीन दिन पहले छोड़े गए 1 लाख 78 हजार 976 क्यूसेक पानी से उफनाई यमुना नदी से बाह में नदी किनारे के 35 गांवों में लोग सहम गए हैं। बटेश्वर के घाट पर प्रशासन ने मोटरबोट का संचालन बंद करा दिया है। बटेश्वर के पार पर बसे कल्यानपुर और भरतार गांव उफान के पानी से घिर गए हैं। गांव के मोहन भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, दिलीप सिंह, रामवीर सिंह, मनोज भदौरिया, दिनेश भदौरिया, नारायन सिंह भदौरिया, सर्वेश कुमार, करन सिंह आदि ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के साथ ही बीमार लोगों की दवाई के लिए मोटरबोट का संचालन होना चाहिए। यमुना नदी के उफान का पानी बड़ापुरा, गगनकी, रामपुर चंद्रसेनी, विक्रमपुर कछार, विक्रमपुर घाट, चरीथा, बाग गुढि़याना, कचौरा घाट, पुरा चतुर्भुज गांव के पास तक पहुंच गया है। नदी के कछार में पहले से बाजरा, तिल और सब्जियों की फसल डूबी हुई हैं। उफान का पानी तराई के खेतों में भी भरने लगा है। जिससे किसान परेशान हैं। सिंचाई विभाग के मुताबिक 22 अगस्त तक नदी में उफान रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:00 IST
यमुना का रौद्र रूप: बटेश्वर घाट पर मोटरबोट बंद, बाढ़ से घिरे कल्यानपुर और भरतारपुर; 35 गांव में बड़ा खतरा #CityStates #Agra #UttarPradesh #YamunaCrossDangerMark #Yamuna #DangerMark #Motorboat #HathinikundBarrage #Bah #Flood #FloodInYamuna #DangerOfFlood #मोटरबोट #SubahSamachar