Panipat News: एक्सईएन साहब,आपकी बहुत शिकायत आ रही है...

पानीपत। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि एक्सईएन साहब आपकी बहुत शिकायत आ रही हैं। आपका लोगों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हंसते रहते हैं तो आपको क्या दिक्कत है आप शिकायतों तक का समाधान नहीं करते। आप कुरुक्षेत्र के रहने वाले हो। कोई कार्रवाई करुंगा तो मेरे घर पंचायत लेकर आ जाओगे। इससे अच्छा है कि सरकार के नियम में रहकर लोगों का काम करें। सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने ये बात समालखा सब डिवीजन के एक्सईएन एमएस धीमान को शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक शिकायत का निवारण करते हुए कही। समालखा के आट्टा गांव के सतीश की रही। सतीश ने बताया कि वह वायुसेना में तैनात है। यूएचबीवीएन के अधिकारियों ने उनकी जमीन पर बिजली की लाइन निकाल दी। जबकि उनसे कुछ नहीं पूछा। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल ने बिजली निगम अधिकारियों पर कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: एक्सईएन साहब,आपकी बहुत शिकायत आ रही है... #XENSahab #WeAreGettingALotOfComplaintsAgainstYou... #SubahSamachar