Hamirpur (Himachal) News: टीबी संभावित मरीजों के जांच अभियान में एक्सरे प्रक्रिया पड़ी धीमी

हमीरपुर। टीबी संभावित मरीजों के जांच अभियान में एक्सरे प्रक्रिया धीमी पड़ी हुई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग पांच महीनों में करीब 26 हजार एक्सरे ही कर पाया है। धीमी गति के कारण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। जो अभियान मार्च माह में समाप्त हो जाना था, वह अभी भी जारी है। अब तक करीब 17 टीबी मरीज मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। टीबी संभावित मरीजों की जांच के लिए सात दिसंबर 2024 से 100 दिनों का अभियान चलाया गया। मार्च 2025 में यह अभियान समाप्त हो जाना था लेकिन एक्सरे प्रक्रिया धीमी गति से चली है। हालांकि विभाग ने 51 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है लेकिन एक्सरे केवल 26 हजार के हुए हैं। इस अभियान के तहत टीबी की आशंका वाले लोगों और समूहों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीते साल करीब 852 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। छह महीने की दवाई के बाद कई टीबी मरीज ठीक हो जाते हैं।टीबी संभावित मरीजों की जांच के अभियान के दौरान 51 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। लगभग 26 हजार लोगों के एक्सरे भी हो चुके हैं। अब तक 17 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है।-प्रवीण चौधरी, सीएमओ, हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: टीबी संभावित मरीजों के जांच अभियान में एक्सरे प्रक्रिया पड़ी धीमी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar