Noida News: बारिश के बीच पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम

जेवर। श्री बलदेव छठ मेले के नौ दिवसीय आयोजन के आठवें दिन रविवार को विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हालांकि बीच-बीच में हो रही बारिश ने दंगल में बार-बार खलल डाला। इसी कारण शाम 7 बजे तक केवल दो ही कुश्तियां कराई जा सकीं। बारिश, मिट्टी और पसीने से लथपथ होने के बावजूद पहलवानों ने अखाड़े में जोरदार प्रदर्शन किया। दर्शक भी बारिश में भीगते हुए अखाड़े के चारों ओर जमकर पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी यशु शर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहने पर शेष कुश्ती आयोजित होंगे। परिस्थिति विपरीत रही तो अन्य मुकाबले शनिवार को होंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Wrestling



Noida News: बारिश के बीच पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम #Wrestling #SubahSamachar